उद्धरण
1. तुम्हें क़रीब रखने के लिए प्यार से अधिक जरूरतें ज़्यादा काम आएंगी, इससे तुम अपने अहम होने का अंदाज़ कर सकते हो। ... उस अंदाज़ में कम से कम तुम ये भी समझ पाओगे तुम्हें काम में लिया जा रहा है।
2. कौवा सफेद नहीं होता, उसी तरह जो तुम्हारे लिए गलत फहमी रखते हैं तुम उनके बदलने की उम्मीद मत करो।
3. हमारी चेतना हमसे कहीं अधिक उम्मीद रखती है, उसे पहचानना जरूरी है।
4. मैंने कई दिल देखे सब रंगीन थे, पर ना कोई काला था जिसमें अंधेरा हो और मैं खो जाऊं ना ही कोई सफेद जो बताता मुझे कि मैं कितनी खास हूं।
5. उनके जाने के बाद मैने सपनों के दायरे सीमित कर दिए हैं , क्योंकि मुझे हर दिन खयाल आ ही जाता है कि सब यहीं रह जाएगा।
6. उन्हीं लोगों से जुड़ो जिनसे तुम्हारा अंतर्मन जुड़ने की इच्छा करे, तुम किसी के घर का पालतू कुत्ता नहीं हो कि तुम्हे सभी को सूंघना है और सभी को जानना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें