खोखला होना, सरल होना है।

गुम होने का दिखावा करना
ज्यादा ही जरूरत हो तो ही जवाब देना
एक समय के बाद
दूर होती जाना, उनसे 
जो सिर्फ जताते हैं अपना होना
जबकि उन्हें असल में 
हर वजह से अपना बनना था
उन्हें ख्याल रखना था
संभालना था उन्हें भी
समझना था
जानना था , क्या बुरा लगेगा तुम्हें 
कि वो न करें ये काम
जबकि बार बार हर बार
तुम्हे लांघ कर 
उन्होंने ऐसे नजरअंदाज किया तुम्हे
जैसे रास्ते में पड़ा कोई पत्थर थीं तुम
जैसे कोई फेंका कागज 
या फिर कोई बहुत बेखास सी चीज


जो भी हो
तुम्हे अब बरस कर शांत हो जाना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईश्वर पराया नहीं है

... अंत एक परिणाम है, जो कभी नहीं घटता

.... सब छोड़ आना